Thursday, 17 December 2020

RRB NTPC Exam Schedule 2020:

 

RRB NTPC Exam Schedule 2020: पहले राउंड का एग्‍जाम शेड्यूल जारी, यहां मिलेंगे एडमिट कार्ड

RRB NTPC 2020 Exam Schedule Released @rrbcdg.gov.in: जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इस चरण में निर्धारित नहीं की गई है, उन्हें यह संदेश मिलेगा, “प्रिय उम्मीदवार, आप वर्तमान चरण में अनुसूचित नहीं हैं. कृपया RRBs से सूचना के लिए प्रतीक्षा करें.”

RRB NTPC 2020 Exam ScheduleRRB NTPC 2020 Exam Schedule
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • पहला राउंड 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा
  • लगभग 23 लाख उम्मीदवार पहले राउंड में परीक्षा देंगे

RRB NTPC 2020 Exam Schedule Released @rrbcdg.gov.in: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, RRB ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाना है और लगभग 23 लाख उम्मीदवार पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षण में शामिल होंगे. RRB के अनुसार, "पहले चरण के सीबीटी को कई चरणों में आयोजित किया जाएगा ताकि बड़ी संख्या में योग्य उम्मीदवारों के लिए Covid19 दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके.

परीक्षा शहर देखने के लिए ऑनलाइन विंडो लिंक आज 18 दिसंबर से लाइव हो सकता है और उम्मीदवार 24 दिसंबर से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार, एग्‍जाम सिटी की जानकारी देखने और SC/ST उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल पास जारी करने की डेट के लिए लिंक RRB की सभी वेबसाइटों पर उनकी परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा. 

जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इस चरण में निर्धारित नहीं की गई है, उन्हें यह संदेश मिलेगा, “प्रिय उम्मीदवार, आप वर्तमान चरण में अनुसूचित नहीं हैं. कृपया RRBs से सूचना के लिए प्रतीक्षा करें.” भर्ती अभियान एनटीपीसी के रिक्त 35,208 पदों के लिए आयोजित किया जाएगा. किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

एग्‍जाम शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

परीक्षाNDED

  


10th 
 के लिए नोट्स और सम्बंधित वीडियो

 

Math

Physics

Chemistry

Hindi Grammer


त्रिकोणमिति 8.1

Notes And Video 

पाठ-10 प्रकाश का परावर्तन  अपवर्तन

पाठ - 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण (   Chemical Reaction and Equation )

हास्य  करुण रस

 

त्रिकोणमिति 8.2

Notes And Video 

पाठ - 11 मानव नेत्र और रंग बिरंगा संसार

पाठ-2 अम्ल  क्षार ( ACID AND BASE ) 

अलंकार

 

त्रिकोणमिति 8.3

Notes And Video 

 

पाठ - 12 विद्युत धारा और प्रतिरोध

पाठ - 3 धातु और अधातु (Matal and Non Matel)

छंद 


त्रिकोणमिति 8.4

Notes And Video

 

पाठ - 13 विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव

 

पाठ - 4 कार्बन  उसके यौगिक

उपसर्ग

 

 

 

 

 

 

 

 

 

9th के लिए नोट्स और सम्बंधित वीडियो



 

 

हिंदुस्तान की एक खबर के अनुसार

  हिंदुस्तान की एक खबर के अनुसार स्कूल- कॉलेज खोलने की मांग को लेकर सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन ने अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी से मु...