इंजन ऑयल के बॉक्स पर 15W40 या 20W40 का क्या अर्थ होता है, यहां पढ़िए - GK IN HINDI
आप टू व्हीलर यूज करते हो या फोर व्हीलर, इंजन ऑयल जरूर लगता है। ज्यादातर लोग दुकान पर जाते हैं और अच्छा वाला इंजन ऑयल मांगते हैं। कुछ लोग अपनी पसंदीदा कंपनी का इंजन ऑयल मांगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इंजन ऑयल की परफॉर्मेंस इस बात पर डिपेंड नहीं करती कि उसे किस कंपनी ने बनाया है बल्कि इस बात पर डिपेंड करती है कि वह किस स्थिति में और कितना काम करेगा।
इंजन ऑयल के बॉक्स पर लिखा हुआ 15W40 या 20W40 इसके अलावा भी 10W30, 20W50, 80W90, 85W140 सबसे महत्वपूर्ण जानकारी होती है। इस प्रकार कंपनी यह बताती है कि बॉक्स के अंदर मौजूद ऑयल का ग्रेड क्या है। इंजन ऑयल कितने कितने तापमान में काम करेगा। 15W40 का मतलब होता है इस बॉक्स में मौजूद इंजन ऑयल -15 से लेकर +40 डिग्री तापमान तक काम करेगा।
इसका अर्थ यह हुआ कि यदि आप किसी ऐसे स्थान पर है जहां तापमान 15 डिग्री से कम या 40 डिग्री से अधिक है तो यह इंजन ऑयल आपके काम का नहीं है। फिर आपको दूसरे विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
सरकारी रिजल्ट | |

No comments:
Post a Comment